करेंट अफेयर्स 24 फ़रवरी 2024

छत्तीसगढ़

  1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस क माध्यम से ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे ।
  2. आज 34400 करोड़ रूपए की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
  3. लोकार्पण एवं उद्घाटन:
    • 15799 करोड़ रूपए की परियोजना लारा सुपर क्रिटिकल थर्मल पोवीर स्टेज -1 (2*800MW)
    • 907 करोड़ रूपए की लगत से राजनांदगाव जिले के 9 गावों के 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित 100 मेगावाटAC/ 155 मेगावाट DC और ऊर्जा प्रोजेक्ट।
    • 583 करोड़ रूपए लगत की 2 परियोजनाओं भिलाई में 50 सोलर पावर प्लांट और बिलासपुर – उसलापुर फ्लाईओवर।
    • 217 करोड़ रूपए की लगत से रायगढ़ क्षेत्र में ओपन कास्ट प्रोजेक्ट अंतर्गत बरौद कोल् हैंडलिंग प्लांट
    • 211 करोड़ रूपए की लगत से दीपका क्षेत्र में ओपन कास्ट प्रोजेक्ट अंतर्गत दीपका कोल् हैंडलिंग प्लांट
    • 173 करोड़ रूपए की लगत से रायगढ़ क्षेत्र में ओपन कास्ट प्रोजेक्ट अंतर्गत छाल कोल् हैंडलिंग प्लांट
    • अंबिकापुर से शिवनगर तक 52 किलोमीटर लम्बाई की सड़क और बनारी से मासनियाकला तक 56 किलोमीटर लम्बी सड़क (राष्ट्रीय राजमार्ग- 49)।
  4. शिलान्यास:
    • रायगढ़ में लारा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्टेज2 (2*800 ) का शिलान्यास।
  5. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ को “इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड 2024‘‘ से नवाजे जाने पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। आज राज्य अतिथि गृह पहुना में छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए) के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री श्री साय से मुलाकात कर उन्हें यह अवार्ड सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *