907 करोड़ रूपए की लगत से राजनांदगाव जिले के 9 गावों के 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित 100 मेगावाटAC/ 155 मेगावाट DC और ऊर्जा प्रोजेक्ट।
583 करोड़ रूपए लगत की 2 परियोजनाओं भिलाई में 50 सोलर पावर प्लांट और बिलासपुर – उसलापुर फ्लाईओवर।
217 करोड़ रूपए की लगत से रायगढ़ क्षेत्र में ओपन कास्ट प्रोजेक्ट अंतर्गत बरौद कोल् हैंडलिंग प्लांट।
211 करोड़ रूपए की लगत से दीपका क्षेत्र में ओपन कास्ट प्रोजेक्ट अंतर्गत दीपका कोल् हैंडलिंग प्लांट।
173 करोड़ रूपए की लगत से रायगढ़ क्षेत्र में ओपन कास्ट प्रोजेक्ट अंतर्गत छाल कोल् हैंडलिंग प्लांट।
अंबिकापुर से शिवनगर तक 52 किलोमीटर लम्बाई की सड़क और बनारी से मासनियाकला तक 56 किलोमीटर लम्बी सड़क (राष्ट्रीय राजमार्ग- 49)।
शिलान्यास:
रायगढ़ में लारा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्टेज–2 (2*800 ) का शिलान्यास।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ को “इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड 2024‘‘ से नवाजे जाने पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। आज राज्य अतिथि गृह पहुना में छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए) के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री श्री साय से मुलाकात कर उन्हें यह अवार्ड सौंपा।