करेंट अफेयर्स 23 मार्च अफेयर्स 2024

भारत

  1. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ ऑडर ऑफ़ द ड्रुक ग्यालपो ‘ मिला।
    • भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया।
    • यह सम्मान पाने वाले मोदीजी पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं।
    • भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ' ऑडर ऑफ़ द ड्रुक  ग्यालपो ' मिला। 
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया। 
यह सम्मान पाने वाले मोदीजी  पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं।
  2. वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स :-
    • जारी कर्ता :- United Nations Sustainable Development Solutions Network.
    • शीर्ष स्थान :- 1) Finland 2) Denmark 3)Iceland 4)Sweden
    • भारत का स्थान :- 126.
    • रिपोर्ट छः प्रमुख कारकों पर विचार करती है :- social support, income, health, freedom, generosity, and the absence of corruption.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *