करेंट अफेयर्स 10 मार्च अफेयर्स 2024

छत्तीसगढ़

  1. महतारी वंदन योजना के तहत मोदी जी ने 70 लाख महिलाओ के खाते में 1000 रूपए प्रति महिला के हिसाब से पैसे हस्तांतरित किये।
    • महतारी वंदन योजना
  2. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर शहर में मोतीबाग में बनी नवनिर्मित स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी “तक्षशिला” का लोकार्पण किया। नालंदा परिसर की तर्ज पर स्थापित इस नई लाईब्रेरी से प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को फायदा होगा।
    • यह 750 सीटर सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए 24 घंटे खुली रहेगी,अभी 550 विद्यार्थियों ने सदस्यता ली है। विद्यार्थी इस रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी का उपयोग 11 मार्च से कर सकेंगे
    • नवनिर्मित स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी "तक्षशिला" का लोकार्पण नवनिर्मित स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी "तक्षशिला" का लोकार्पण
  3. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आज “जगार-2024 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी” का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
    • पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में आयोजित किए जा रहे है इस प्रदर्शनी में देश भर के 13 राज्यों के 130 हुनरमंद हस्तशिल्पियों ने स्टॉल लगाए है।
    • 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में विभिन्न कलात्मक वस्तुओं, हथकरघा वस्त्र सहित घरेलू उपयोग की वस्तुओं की स्टॉल लगाए गए हैं।
    • "जगार-2024 हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी"

भारत

  1. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ए एम खानविलकर बने लोकपाल के नए अध्यक्ष। रविवार को राष्ट्रपति श्री मुर्मू ने इस पद की शपथ दिलाई।
    • सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस आम खानविलकर बने लोकपाल के नए अध्यक्ष
  2. ओपन हाइमर ने जीता 2024 के बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *